छत्तीसगढ़ के CM के लखनऊ प्रवास पर UP सरकार ने लगाई रोक, दिल्ली से होकर सड़क मार्ग से जाएंगे भूपेश

रायपुर। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के बाद सियासत गरमा गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखनऊ प्रवास पर यूपी सरकार ने रोक लगा दी है. दरअसल, CM भूपेश के प्रवास से पहले ही यूपी के अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि लखनऊ के लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे) पर आगमन की अनुमति प्रदान न करें. इस पत्र में पंजाब के उप मुख्यमंत्री को भी अनुमति नहीं प्रदान करने की बात कही गई है.

CM भूपेश का ट्वीट

यूपी सरकार के इस फरमान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?

 

राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार।

 

डॉ रमन सिंह ने किया ये ट्वीट

इधर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट किया है. डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि उप्र के लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुःखद है लेकिन लाशों पर राजनीति करना क्या सही है?

बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से कई आदिवासी किसान मारे गये, 5 महीने से वो आंदोलन कर रहें हैं लेकिन @Rahulgandhi @priyankagandhi @bhupeshbaghel में से कौन गया मिलने। यह दोहरा रवैया क्यों?

 

error: Content is protected !!