यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हुई। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शाम चार बजे तक मतदान हुए। बता दें कि ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि 12 अप्रैल को परिणाम घोषित होंगे जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि दोनों पार्टियों में से कौन बाजी मारता है।
पीलीभीत-शाहजहांपुर में वोटरों का दिखा उत्साह, 97.38 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। शाहजहांपुर के 18 मतदान केंद्रों पर कुल 2440 जबकि पीलीभीत के नौ केंद्रों पर 1753 वोटर हैं। सुबह आठ बजे से चल रही मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे समाप्त हुई।
27 बूथों में 97.38 फीसदी वोटिंग हुई है। इस सीट के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से डॉ. सुधीर गुप्ता, सपा से अमित यादव रिंकू और नाजमा बेगम व विश्वदीपक किस्मत आजमा रहे हैं।
सहारनपुर में 96.87, शामली में 97.54 और मुजफ्फरनगर में 95.67 फीसदी मतदान हुए
अमरोहा में सर्वाधिक 99, मुरादाबाद में 98, बिजनौर में 96, संभल में 97 फीसदी पड़े वोट
अमरोहा में सर्वाधिक 99 फीसदी और बिजनौर में सबसे कम 96 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मुरादाबाद में 98 तो संभल में 97 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। भाजपा और सपा प्रत्याशी के सीधे मुकाबले में शनिवार भाजपा खेमे में मतदान को लेकर अधिक उत्साह देखा गया।