UP Nikay Chunav: 15 नगर निगम में BJP आगे, आगरा में BSP और आजमगढ़ में SP को बढ़त

UP Nagar Nikay Chunav 2023Updates: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव और हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है. स्वार (रामपुर) और छानबे (एससी) (मिर्जापुर) के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था, जबकि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनों जगहों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसदी वोटिंग हुई थी. नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाला था. जबकि 4 मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. एक साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में स्वार में मतदान प्रतिशत 68.8 था, जब सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने अपने प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार को हरा दिया था. निकाय चुनाव 2023 रिजल्ट का हर एक अपडेट हमारे इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए.

error: Content is protected !!