लोकसभा में जोरदार हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 20 मार्च तक स्थगित

नई दिल्ली . संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल सकी. राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामा जारी रहा. काफी देर तक हंगामा जारी रहा तो स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, राज्यसभा भी हंगामे के कारण 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सोमवार से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लगातार पांचवे दिन लोकसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित रही और अन्य कामकाज नहीं हो सके. सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया और प्रश्न पूछने के लिए कांग्रेस सदस्य मनीष तिवारी का नाम पुकारा.

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर अडाणी समूह से जुड़े मामले की जेपीसी जांच की अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. उधर सत्तापक्ष के कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर विदेश में राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिये गये बयान पर उनसे माफी की मांग करने लगे.

सभापति जगदीप धनखड़ ने नियमों का हवाला देते हुए इनमें से किसी भी नोटिस के लिए अनुमति नहीं देने की बात कही. इसके बाद उच्च सदन में हंगामा शुरू हो गया. राज्यसभा के सभापति ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहा. राज्यसभा के सभापति ने इसके बाद हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 20 मार्च 2023, सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

error: Content is protected !!