राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में हंगामा….

संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में चर्चा शुरू की. वहीं राहुल गांधी ने NEET पर चर्चा के लिए समय मांगा है. आज लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे भी बोल सकते हैं. NEET के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामे के भी आसार हैं. विपक्षी गठबंधन ने सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया. राहुल गांधी ने जब NEET पर चर्चा की मांग की तो स्पीकर ने कहा कि जब तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पूरी नहीं हो जाती ना ही कोई और विषय लिया जाएगा और ना ही स्थगन प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा संसद में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण में न कोई दृष्टिकोण है और न ही कोई दिशा है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों का कोई जिक्र नहीं है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैंने कई चुनाव लड़े, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के बयान से देश की गरिमा को चोट लगी. बात-बात में झूठ बोलना प्रधानमंत्री के स्तर पर पहली बार हुआ है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए शायरी पढ़ी. राज्यसभा में कहा कि कभी घमंड मत करना ,तक़दीर बदलती रहती है…शीशा वही रहता है , बस तस्वीर बदलती रहती है.

error: Content is protected !!