यूपी बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, सदन में लगे ‘राज्यपाल गो बैक के नारे’

लखनऊ. यूपी विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. सदन के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी और राष्ट्रिय लोकदल के विधायकों ने हाथों काली तख्तियां लेकर वेल में जोरदार हंगामा किया. राज्यपाल के भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी और रालोद विधायक ‘राज्यपाल गो बैक के नारे’ लगाते रहे. राज्यपाल ने हंगामे के बीच अपना अभिभाषण पढ़ा.

शोरशराबे के बीच राज्यपाल ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंमे कहा कि आज प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. बिना किसी भेद्बभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. आज जनधन के सबसे ज्यादा खाते यूपी में खोले गए. एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. एयरपोर्ट्स बन रहे हैं. हाल ही में इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आयोजन किया गया, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

सत्र से पहले विधानसभा गेट पर हंगामा 
विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सपा विधायक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा की तरफ मार्च करना चाहते थे, लेकिन पुलिस और मार्शलों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद सपा विधायक और पुलिस व मार्शलों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठी है. ७िस सरकार ने किसानों को बर्बाद किया औरर लूटा है. कहती की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. सरकार ने कहा था कि मंडियों के लिए एक लाख करोड़ खर्च करेंगे. लेकिन क्या उन्होंने एक भी मंडी बनाई?

error: Content is protected !!