UPSC Exam: यूपीएससी की तैयारी के दौरान नहीं होगा डिस्ट्रेक्शन, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

UPSC Exam Preparation Tips: किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान ध्यान भटकना आम बात है। हालांकि, कई बार स्टूडेंट्स बेहद परेशान हो जाते हैं कि वे अपनी पढ़ाई पर फोकस ही नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए बेहद जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखें जाए, जिससे परीक्षा की तैयारी के दौरान कोई भटकाव न हो। इसी कड़ी में आज हम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा की प्रिपरेशन के दौरान डिस्ट्रेक्शन से कैसे बचें। इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर।

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसलिए इसे क्रैक करने के लिए बेहद जरूरी है कि एक सही और सटीक टाइम टेबल बनाएं। इस शेड्यूल में हर सब्जेक्ट और टॉपिक के लिए पर्याप्त समय हो, जिससे आप हड़बड़ाए नहीं और सभी टॉपिक आराम से कवर हो सकें।
  • बदलते वक्त में स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया बहुत बड़ा डिस्ट्रेक्शन है, अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसलिए कोशिश करें कि अब अपने फोन और सोशल मीडिया यूज को कंट्रोल करें। अगर चाहें तो कुछ ऐसे एप्स भी हैं, जिनकी मदद से लेकर आप इसे सीमित कर सकते हैं। इससे आपके समय की काफी बचत होगी। इसके साथ-साथ आपका ध्यान भी नहीं भटकेगा।
  • छोटे-छोटे गोल्स बनाकर पढ़ाई करें। एक दम से ऐसा न करें कि आप कुछ निर्धारित समय में अपना कोर्स कवर लेंगे, क्योंकि ऐसा संभव नहीं है। इसलिए छोटे-छोटे समय में बांटकर टॉपिक्स को करें।
  •  रेग्यूलर ब्रेक लेना बेहद जरूरी है। पढ़ाई के बीच-बीच में उठते रहें। अगर चाहें तो अलॉर्म लगाकर सेट करें कि आपको हर एक घंटे बाद उठना है, क्योंकि कई बार लंबे समय तक एक जगह बैठे रहने से भी दिमाग इधर-उधर भटकने लगता और आप फोकस नहीं कर पाएंगे। इसलिए समय-समय पर ब्रेक लेते रहें।

error: Content is protected !!