जंग के बीच इजरायल पहुंच पीएम नेतन्याहू से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री, बोले…

Israel Hamas War News: इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तेल अवीव पहुंचे। ब्लिंकन इजरायल के साथ यूएस की एकजुटता दिखाने के लिए मिडल ईस्ट के दौरे पर हैं। उनकी ये यात्रा युद्ध को रोकने का एक प्रयत्न होगी। अमेरिकी राजनयिक दोनो देशों के नेताओं की बैठक में भाग लेंगे।

मंत्री एंटनी ब्लिंकन का दौरा इजरायल में फंस और हमास द्वारा बंधी बनाए गए यूएस नागरिकों को बचाने के लिए माना जा रहा है। हमास द्वारा बंधी बनाए गए लोगों की रिहाई और सुरक्षित मार्ग से बाहर निकलने पर चर्चा की जा सकती है।

इजरायल रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा कि हमने युद्ध के सभी नियम खत्म कर दिए हैं। हमारे सैनिक अब किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। उन पर मिलिट्री अदालत में कोई केस नहीं होगा। हमास गाजा को बदलना चाहता था। हम इसे 180 डिग्री तक बदल डालेंगे। वे इस बात के लिए पछताएंगे कि गाजा अब कभी पहले जैसा नहीं हो पाएगा।

अमेरिकी हथियारों की पहली खेप इजरायल पहुंच चुकी है। एक विमान नेबातिम एयरबेस पर लैंड हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मदद के एलान के बाद युद्धपोत इजरायल के लिए निकल गया। कुछ दिनों में एफ-15, 16 और ए-10 लड़ाकू विमान भी इजरायल कुछ दिनों में पहुंच जाएंगे।

error: Content is protected !!