Election Commission Advisory on use of AI in Delhi election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है। कल नामांकन का आखिरी दिन है। वहीं राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया हैं। सियासी दल जमकर बयानबाजी और एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे है। सोशल मीडिया के जरिए भी मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश जारी है। वहीं पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें राजनीतिक दलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के इस्तेमाल पर कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को चुनाव आयोग ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें एआई-जनरेटिड कंटेट के इस्तेमाल में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में लेबलिंग और डिस्क्लोजर मानदंड पेश किए गए हैं। जिसके तहत सियासी पार्टियों को एआई तकनीक से बनाए या काफी हद तक बदली गई किसी भी फोटो, वीडियो, ऑडियो या अन्य सामग्री को ‘AI-जनरेटिड’ या ‘डिजिटल इनहैंस्ड’ या ‘सिंथेटिक कंटेट’ जैसे नोशन के साथ साफ तौर पर लेबल लगाने की बात कही है। जहां भी सिंथेटिक कंटेट का उपयोग किया जा रहा है, वहां राजनीतिक दलों को चुनाव अभियान विज्ञापनों या प्रचार सामग्री के प्रसार के दौरान डिस्क्लेमर शामिल करने की भी जरूरत है।
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने गलत सूचना के प्रसार को बढ़ाने में एआई और डीप फेक की क्षमता के प्रति आगाह किया था। उन्होंने चिंता जताई थी कि डीप फेक और गलत सूचना चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास को खत्म करने की क्षमता रखती है। बीते साल के लोकसभा चुनावों के दौरान, आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे।
कल एक वीडियो हुआ था वायरल
कल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। जिसमें दावा किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा कथित तौर पर अपनी पार्टी के सहयोगी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ बोल रहे हैं। लेकिन पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में पता चला कि यह वायरल वीडियो एडिटेड है। अवध ओझा और पत्रकार के बीच हुई बातचीत के दो अलग-अलग भागों को जोड़कर यूजर्स इसे गलत संदर्भ में शेयर कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कब क्या…
- चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की थी।
- 10 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।
- 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं।
- 18 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी।
- 20 जनवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं।
- 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा।
- वहीं 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।