एस पी के हाथों अपने गुम मोबाइल पाकर गदगद हुए यूजर; पुलिस अमले को कहा थैंक्स

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आज दोपहर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बीच पार्किंग शेड में गुम मोबाइल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मोबाइल यूजर्स को संबोधित करते हुए एस पी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि कहा कि आप सभी अपना माबाइल संभालकर रखा करें। मोबाइल गुमने पर आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। इसी के साथ उन्होनें मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा अपने साइबर सेल की मदद से मोबाइलों को खोज निकालने पर अपने महकमे की तारीफ की। जिला पुलिस कप्तान श्री ठाकुर ने नाम पुकारे गये मोबाइल धारकों को उनके गुम मोबाइल एक -एक करके उनके हाथों में सौंपे। वितरिम किये गये एन्ड्रायड या टच स्क्रीन मोबाइल फोन की कुल किमत लाखों में होती है। इस बीच एक लड़की ने अपना गुम मोबाइल प्राप्त कर लेने के बाद संबोधन में कहा कि आपका मोबाइल कभी गुमता है तो अबिलंब पुलिस को सूचना अवश्य दें। अमरावती महाराष्ट्र के एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर रमेश चंद्र लड्ढा ने कहा कि उसका मोबाइल भले कीमती है, लेकिन उसमें संजोयी गई मां के साथ तस्वीरंे व डाटा अनमोल हैं। गुम मोबाइल प्राप्त करने वालों में आम जनता के साथ-साथ शिक्षा अधिकारी, जेलकर्मी, पुलिस अधिकारी भी थे। गुम मोबाइल वितरण कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अलावा और भी मातहत अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!