पर्यटन के प्रमुख स्थानों में मशहूर उत्तरप्रदेश, घूमने के लिए हैं कई जगह

इस विशाल भारत देश में आपको घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएगी. अपने शौक के अनुसार आप देश में कई जगह का चुनाव कर सकते हैं. भारत में ऐसी ही एक जगह हैं उत्तरप्रदेश, जहां आपको विविधता देखने को मिलती है. यहां आपको आध्यात्मिक दर्शन से लेकर इतिहास के नजारे भी दिखाई दे सकते हैं. उत्तरप्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां के कई शहर पर्यटन के लिहाज से विश्व प्रसिद्ध हैं. यहां के कई दार्शनिक स्थल विदेशों की खूबसूरती का अनुभव देते हैं.

उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां पर तकरीबन सभी धर्म के काफी प्रमुख एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपको उत्तरप्रदेश के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यहां के पर्यटन का प्रमुख हिस्सा हैं.

मथुरा

मथुरा उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल के रूप में जाना जाता है. मथुरा एक विश्व प्रसिद्ध स्थान है हिंदू धर्म से जुड़ी यह एक पौराणिक जगह हैं. आगरा से तकरीबन 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान कृष्ण के जन्म स्थल के रूप में जाना जाने वाला यह मथुरा आज श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों के बीच भी काफी मशहूर हैं. मथुरा को विजिट करने हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा विदेशों से भी आया करते हैं. मथुरा में स्थित कुछ प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल की बात करें तो कंस का किला, गोवर्धन पर्वत, राधा कुंड, कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जैसे और भी कई पवित्र स्थान देखे जा सकते हैं.

वृंदावन

उत्तरप्रदेश का दर्शनीय स्थल वृंदावन हिंदू धर्मं से सम्बंधित एक धार्मिक स्थल है, जो भक्तों के बीच अत्यधिक धार्मिक महत्व रखता है. वृंदावन धाम एक ऐसी है, जहां भगवान श्री कृष्ण के भक्तो का मेला लगा रहता है. वृंदावन धाम में दर्जनों मंदिर बने हुए जिनमे से कुछ पुराने तो कुछ नए हैं. वृंदावन के सभी मंदिरों की अपनी एक अलग कहानी सुनने में आती है. मंदिरों में होने वाली पूजा अर्चना भक्तो के मन को शांति का एहसास कराती है.

लखनऊ

उत्तरप्रदेश के प्रमुख घूमने की जगहों में लखनऊ शहर भी शामिल है. लखनऊ भारत के बड़े शहरों में से एक माना जाता है. लखनऊ में भी कई ऐसे पर्यटन स्थल और पौराणिक इमारत स्थित है, जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. लखनऊ में साइंस सिटी, मरीन ड्राइव, ज्ञानेश्वर मिश्रा पार्क, अंबेडकर पार्क, भूल भुलैया के साथ-साथ यहां पर कई पौराणिक इमारत भी स्थित है.

वाराणसी

वाराणसी गंगा नदी के तट पर स्थित यह सुंदर शहर उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित है. वाराणसी हिंदुओं के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में भी जाना जाता है. वाराणसी में स्थित तीर्थ स्थल केवल उत्तरप्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत के साथ-साथ विश्व में भी प्रसिद्ध है. वाराणसी के गंगा घाट पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा विदेशों से भी काफी अधिक संख्या में आया करते हैं. वाराणसी में लोगों द्वारा अधिक पसंद की जाने वाली जगह की बात करें तो काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, दुर्गा मंदिर आदि जैसे धार्मिक स्थल प्रमुख हैं इसलिए अगर आप भी उत्तर प्रदेश की ट्रिप कर रहे हैं तो अपने ट्रिप में वाराणसी को भी शामिल करना न भूले.

प्रयागराज

उत्तरप्रदेश राज्य में देखने लायक शहर इलाहबाद, जिसे वर्तमान में प्रयागराज के नाम से जाना जाता है. यहां पर्यटकों का मेला 12 महीने लगा रहता है. नदियों के संगम स्थल के नाम से प्रसिद्ध इलाहबाद कुम्भ मेला के लिए पूरे भारत में जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलाहबाद पर्यटन स्थल नेहरू जी और हरिवंश राय बच्चन जैसी प्रतिष्ठित भारतीय हस्तियों के निवास स्थान के रूप में जाना जाता है. इलाहाबाद शहर में ब्रिटिश काल की आकर्षित इमारतें, मुगल किला और मकबरे और यहाँ के लाल अमरूद बहुत प्रसिद्ध है.

error: Content is protected !!