केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे भरे फार्म

धमतरी। केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय विद्यालय धमतरी ने अंशकालीन शिक्षक के 17 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए 2 और 5 मार्च को आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट dhamtari.kvs.ac.in से फार्म डाउनलोड करना होगा.

आयु सीमा की बात की जाए तो आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक छूट भी दी जाएगी. महत्वपूर्ण दस्तावेज में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, दसवीं बारहवीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदक के पास होना चाहिए. इसके अलावा विकलांग व्यक्ति को विकलांगता का प्रमाण पत्र, अनुभवी व्यक्ति को अनुभव प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.

आवेदक को चयनित होने पर 21 हजार 250 से 27 हजार 500 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा. आवेदन भरने के बाद परीक्षा तीन स्तर पर ली जाएगी. पहले श्रेणी में लिखित परीक्षा होगी, जिसे निकालने के बाद उन्हें कौशल परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. फिर इसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा. इन सारी चयन परीक्षा में पास होने वाला आवेदक नौकरी के लिए एलिजिबल होगा.

error: Content is protected !!