यहां जमा करना होगा ऑफलाइन फॉर्म
पात्रता एवं मापदंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस नॉन इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय से स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके अलावा डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त होना जरूरी है।
भर्ती विवरण एवं स्टाइपेंड
CSPDCL की ओर से इस भर्ती के जरिये कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के 24 पदों, डिप्लोमा अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के 38 पदों और ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) के 18 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9000 रुपये स्टाइपेंड वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन स्नातक अप्रेंटिस हेतु ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष के लिए होगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।