बीटेक और एमटेक वालों के लिए यहां निकली है वैकेंसी, करें आवेदन

CRIS Recruitment 2023: सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (Center for Railway Information Systems, CRIS) ने असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 18 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर, 2023 से शुरू होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद, जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेसबाइट cris.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना

CRIS Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स और आयु सीमा 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल पदों में यूआर कैटेगिरी में 10, ओबीसी एनसीएल में 04, एससी 02 और एसटी 1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, ईडब्लूएस कैटेगिरी के 1 पदों पर भर्ती की जाएंगी। उम्मीदवारों की आयु सीमा 22 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

CRIS Recruitment 2023:एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम के अनुसार, इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस में बीटेक/ बीई होना चाहिए। इसके अलावा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एमई/ एमटेक वाले अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ अभ्यर्थियों को कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में गेट के स्कोर अनिवार्य है। बिना गेट परीक्षा मार्क्स के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान खासतौर पर रखें।

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और फिर अप्लाई करें। अगर किसी भी अभ्यर्थी के एप्लीकेशन फॉर्म में जरा सी भी चूक पकड़ में आती है तो फिर आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

error: Content is protected !!