जयंती पर याद आए वाजपेयी,’सदैव अटल’ पहुंचे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत बड़े नेता, दी श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। 25 दिसंबर को देश अपने लाड़ने नेता की जन्म जयंती मना रहा है और श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता नई दिल्ली में अटलजी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।

अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता का नाम कृष्णा देवी था। अटल जी के पिता संस्कृत भाषा और साहित्य के अच्छे विद्वान थे। उनके घर में किताबों को खास महत्व दिया जाता था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके घर की बैठक पुरानी किताबों से भरी रहती थी। वे 11 भाषाओं के ज्ञाता हैं।

error: Content is protected !!