वंदे भारत ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त: जानवर के टकराने से इंजन क्षतिग्रस्त

ग्वालियर। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से मवेशियों के टकराने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को नई दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन से एक जानवर टकरा गया, जिससे ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

डबरा स्टेशन के पास हुई घटना

दरअसल, घटना शाम 6.15 बजे की है। वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से भोपाल (रानी कमलापति) जा रही थी, तभी ग्वालियर के डबरा रेलवे स्टेशन के पास एक जानवर टकरा गया। जिससे इंजन का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद डबरा स्टेशन पर 15 मिनट तक ट्रेन को रोकी गई। टेक्निकल स्टाफ ने बोनट को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

बता दें कि 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की सौगात दी थी। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक चलती है। ये ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हर दिन सुबह 5 बजे छूटती है और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है। इसी तरह नई दिल्‍ली से दोपहर 2:45 बजे रवाना होती है और रात 10 बजकर 35 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचती है।

error: Content is protected !!