वांसु साहू बनेंगे फोरेंसिक एक्सपर्ट; दिल्ली रवाना

राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम जंगलेसर निवासी 19 वर्षीय वांसु साहू का चयन भारत सरकार गृह मंत्रालय के अंतर्गत लोक नायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराध शास्त्र एवं विधिविज्ञान संस्थान दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये हुआ है। डॉ. साहू यहां डीएमओ ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। डाहिंद्र साहू ने बताया कि वे विगत दिवस उन्हें दिल्ली छोड़ने गये थे। वांसु का चयन वहां की 40 सीटों के अंतर्गत ही हुआ है, और छत्तीसगढ़ से अकेले हैं। वांसु वहां 3 वर्ष बीएससी फोरेंसिक, 2 वर्ष एमएससी फोरेंसिक, 2 वर्ष पीएचडी और 2 वर्ष एमडी का कोर्स करेंगे। उनका ऑन लाईन एडमिशन विगत 19 नवम्बर को हो चुका है।

error: Content is protected !!