रायपुर। रविवार को मसीही समुदाय पाम संडे यानी खजूर रविवार मनाया गया। इसके साथ ही दो मार्च भस्म बुधवार से 40 दिन से चले आ रहे मसीही संयमकाल का भी समापन हो गया। दुःख भोग सप्ताह प्रारंभ हो गया। खजूर रविवार पर जुलूस निकलेंगे। इससे पहले गिरजाघरों की विशेष सजावट की गई थी। कोरोना की वजह से दो साल से जुलूस नहीं निकल रहे थे।रविवार को सभी गिरजाघरों से जुलूस निकाले गए। सेंट पॉल चर्च से जुलूस की अगुवाई पादरी अजय मार्टिन ने की। आज सचिव मनशीष केजू, कोषाध्यक्ष जेवियर , डिकन अब्राहम दास, डिकन इस्माइल मसीह, डिकन मार्कुस केजू, सदस्य ज्ञानमनी पॉल, किरण सिंह, राजेश लिविंगस्टन, दीपक गिड़ियन , प्रवीण जेम्स, नीला मुंडू सेवियो जॉन, आशीष सोलोमन, आशीष बाघे, सालेम सिंह, कुलदीप सिंह, सिलास चरण, नीरज रॉय आदि भी शामिल हुए।
पास्ट्रेट् कमेटी, महिला सभा, सन्डे स्कूल, युवा सभा के पदाधिकारी भी शामिल हुए। शाम को राजातालाब में डिक्सन बेंजामिन की अगुवाई में सन्डे स्कूल का जुलूस निकला। शुक्रवार को गुड-फ्राइडे पर प्रभु यीशु के मानव जाति के मोक्ष के लिए किए बलिदान का स्मरण किया जाएगा।
सोमवार से हफ्तेभर चर्चों में रोज शाम को आराधना होगी। मुख्य वक्ताओं के प्रवचन होंगे। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स सीएनआई के चर्चों की आराधनाओं की अगुवाई करेंगे। डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि सेंट पॉल्स कैथेड्रल में जोधपुर के जितेंद्र नाथ के प्रवचन होंगे। ग्रेस चर्च, सेंट जेकब चर्च जोरा, सेंट मैथ्यूस चर्च में भी आराधना होंगी। इधर, सभी कैथोलिक, मेनोनाइट, बिलिवर्स चर्च, मारथोमा चर्च, ऑर्थाेडाक्स चर्च, इंडीपेंडेंट गिरजाघरों में मसीहीजन जुटेंगे। इसके पूर्व शनिवार को राजधानी से क्रूस दल डोंगरगढ़ पहुंचा। कैथोलिक आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने इस यात्री दल को कलवरी पहाड़ के लिए प्रार्थना करके रवाना किया था। वहां पहुंचकर विश्व शांति एवं मानव कल्याण तथा राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए आर्च बिशप ने प्रार्थना की। सेंट जोसफ महा गिरजाघर से क्रूस पदयात्रा दल को रवाना करते वक्त फादर सेबेस्टियन पी. (वीजी), पल्ली पुरोहित फादर जोस फिलिप संयोजक गुरविंदर सिंह चड्ढा, विजय रविकांत रुण्डा, प्रणब टोप्पो आदि उपस्थित थे। इसके अलावा यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप, कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप, पास्टर्स एंड लीडर्स एसोसिएशन, जीजस काल्स व कई मसीही संगठनों ने भी दुखभोग सप्ताह, गुड फ्राइडे व ईस्टर की तैयारी की है।