Vastu Plants For Office: ऑफिस डेस्क पर रखें ये 7 पौधे, तेजी से होगी तरक्की…

Vastu Plants For Office: अगर आप कार्यस्थल पर सकारात्मकता और सफलता चाहते हैं, तो अपनी डेस्क या केबिन में कुछ खास पौधों को स्थान दीजिए. वास्तु शास्त्र और फेंग शुई जैसे पारंपरिक सिद्धांतों के अनुसार, कुछ पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि करियर में उन्नति और वित्तीय लाभ भी दिला सकते हैं.

मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. वहीं, लकी बांस का पौधा सौभाग्य और स्थायित्व बढ़ाता है — विशेष रूप से तब, जब उसमें 3, 5 या 7 डंठल हों.

तनाव से जूझ रहे कर्मचारियों के लिए एलोवेरा और लैवेंडर के पौधे बेहद लाभकारी माने जाते हैं, क्योंकि ये मानसिक शांति प्रदान करते हैं. स्नेक प्लांट और पीस लिली जैसे पौधे हवा को शुद्ध कर कार्यक्षमता में सुधार लाते हैं.

तुलसी, जिसे शुद्धता और आस्था का प्रतीक माना जाता है, ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने और वातावरण को संतुलित रखने के लिए भी उपयोगी होती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि मुरझाए हुए पौधे नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, इसलिए उन्हें समय पर हटा देना चाहिए. साथ ही, असली पौधों को कृत्रिम पौधों की तुलना में प्राथमिकता देना हमेशा बेहतर होता है.

error: Content is protected !!