घर में बाथरूम एक ऐसा स्थान होता है, जहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा होता है. इसके अलावा यदि घर में बाथरूम वास्तु के अनुसार, सही दिशा में न बना हो तो घर ने नकारात्मकता बढ़ जाती है. इससे घर में रहने वाले लोगों पर इसका असर होता है. वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक, घर में बाथरूम का वास्तु यदि ठीक नहीं है तो कुछ उपाय करके इसे ठीक भी किया जा सकता है. घर की ऊर्जा व्यक्ति के जीवन को भी प्रभावित करती है.
घर का वास्तु बिगड़ने पर परिवार की सेहत और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है. वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए. इसलिए अपने घर परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए बाथरूम में रखी इन चीजों को आज ही बाहर निकाल फेंके.
टूटा कांच न रखे
बाथरूम ही नहीं घर के किसी भी कोने में टूटा हुआ कांच या शीशा नहीं रखना या लगाना चाहिए. टूटा हुआ कांच नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है.
सूखे हुए पौधे न रखे
बाथरूम में सूखे हुए पौधे न रखे. बाथरूम में रखे पौधे शुभ नहीं माने जाते है. बाथरूम ही नहीं घर के किसी भी कोने में सूखे हुए पौधे नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है.
फटी-टूटी तस्वीरें न लगाये
कई लोग अपने बाथरूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए तस्वीरें लगाते हैं. वहीं, बाथरूम में टूटी-फूटी या फटी हुई तस्वीर बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए. इससे घर-परिवार में कलह-क्लेश का माहौल बनता है.
नल खराब होने न दें
बाथरूम में खराब नल वास्तु दोष बढ़ाता है. बाथरूम में हर समय नल से पानी टपकना भी सही नही होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. आपकी आर्थिक स्थिति भी बुरी तरह से खराब हो सकती है.
गीले कपड़े बाथरूम में न रखे
लोग जल्दबाजी में या फिर आलस के चक्कर में बाथरूम में गीले कपड़े या गंदे कपड़े इकट्ठा करके रख देते है. यह गलती वास्तु दोष के साथ-साथ सूर्य दोष का कारण भी बन सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dinikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)