Vastu Tips For Home : अक्सर लोग अपने घर में तरह-तरह के फर्नीचर को जगह देते हैं. लेकिन स्विंग चेयर या झूला एक ऐसा फर्नीचर है, जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस पर बैठकर आपको एक अलग ही सुकून का अहसास होता है. यूं तो झूले को आप अपनी सुविधानुसार घर के किसी भी हिस्से में रख सकते हैं. लेकिन बालकनी में झूला रखने को लोग अधिक प्राथमिकता देते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे बालकनी में उस झूले पर बैठकर बाहर के नजारे भी देख पाते हैं.
जब मौसम सुहाना होता है या फिर बूंदा-बांदी होती है तो ऐसे में उस झूले पर बैठने का अपना एक अलग ही आनंद होता है. हो सकता है कि आपने भी अपने घर की बालकनी में झूला लगाया हो या फिर वहां पर स्विंग चेयर रखने का मन बना रही हों. ऐसे में आपको वास्तु के भी कुछ छोटे-छोटे नियमों का ध्यान रखना चाहिए. इससे बालकनी में उस झूले पर बैठते हुए आपको एक पॉजिटिविटी महसूस होती है. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में, जिन्हें आपको बालकनी में झूला लगाते समय ध्यान में रखना चाहिए
झूले की दिशा (Vastu Tips For Home)
जब भी आप बालकनी में झूला रखें तो आपको दिशा का खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए. झूले को बालकनी की पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है. इसके अलावा, आप झूले को उत्तर पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं. वहीं जब आप झूला रखें तो उसे कुछ इस प्रकार रखना चाहिए कि उसे झुलाते समय वह पूर्व पश्चिम दिशा में झूले, ना कि उत्तर दक्षिण दिशा में.
लाल रंग से बचें
जब आप बालकनी में झूला रख रहे हैं तो आपको उसके रंगों का भी ख्याल रखना चाहिए. कोशिश करें कि झूले पर बहुत गहरा लाल रंग का इस्तेमाल ना किया जाए. झूले पर बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई झूलता है. ऐसे में यह रंग उनके औरा के साथ मेल नहीं खाता है. इतना ही नहीं, वास्तुशास्त्र के अनुसार हिलने वाली किसी भी चीज पर गहरा लाल रंग इस्तेमाल करना नेगेटिविटी क्रिएट करता है. झूले के लिए व्हाइट या क्रीम कलर सबसे अच्छा माना जाता है. हालांकि, अगर आप चाहें तो झूले पर ब्राउल कलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका झूला लोहे का बना हुआ है तो उस पर ब्लैक कलर भी किया जा सकता है.
ना आए आवाज
कई बार ऐसा होता है कि बालकनी में रखा झूला जब इस्तेमाल किया जाता है, तो उससे अजीब सी आवाज आती है. हालांकि, इस तरह झूले से आवाज आना अच्छा नहीं माना जाता है. अगर ऐसा होता है तो आप झूले में ऑयलिंग करें या फिर उसे ठीक करवाएं. कभी-कभी जब झूले को इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो लोग उस पर कपड़े सूखने के लिए डाल देते हैं. आपको ऐसा करने से भी बचना चाहिए.
ना आए रुकावट
जब भी आप झूला बालकनी में रखें तो इस बात का ध्यान रखें कि उसके आसपास कोई रुकावट जैसे पत्थर, ईंट या फिर कोई टूटा-फूटा सामान नहीं रखना होना चाहिए. इससे आपको चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही साथ, ऐसा वास्तुशास्त्र में भी अच्छा नहीं माना जाता है. इसके अलावा, बालकनी में रखे झूले की मेंटेनेंस पर विशेष तौर पर ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.