राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखने और सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने छीनाझपटी करने वाले बदमाशों पर नजर बनाये रखने, शराब पीकर वाहन चलाने व तेज आवाज वाले साइलेंसर वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने, शादी के सीजन में मालवाहक वाहन में जा रहे यात्री वाहनों पर कार्यवाही करने हेतु दिया गया था निर्देश। जिसके तहत् जिले के समस्त थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा 20 अप्रैल को रात्रि 09 से 11 बजें तक एमसीपी लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 57 प्रकरणों में 57 वाहन चालकों से 17100/-रूपये, थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 04 प्रकरणों में 04 वाहन चालकों से 1200/-रूपये, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 03 प्रकरणों में 03 वाहन चालकों से 900/-रूपये, यातायात पुलिस द्वारा 50 प्रकरणों में 50 वाहन चालको से 37500/-रूपये कुल 114 प्रकरणों में 114 वाहन चालकों से 56700/-रूपये की चालानी कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक किया गया। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।