राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा द्वारा एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखने और सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने व दुपहिया और चौपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने तथा शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने हेतु वाहनों की चेकिंग करने तथा कानून- व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाये रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके तहत् थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के नेतृत्व में नंदई चौक में आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार लालबागा, सोमनी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गैंदाटोला, घुमका, सुकुलदैहान, तुमडीबोड़, चिचोला, सुरगी, व यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 19 अगस्त को रात्रि 08 से 12 बजें तक एमसीपी लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध पुलिस द्वारा 47 प्रकरणों में 26500/- रूपये की चालानी कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक भी किया गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।