Raja Pateriya controversial remarks on PM Modi: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है. पटेरिया ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों के भविष्य को बचाने के लिए पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहें. उनके इस बयान पर बवाल मच गया है. पटेरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया.
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस के लोग मैदान में मुकाबला नहीं कर पाते हैं इसलिए कांग्रेस के एक नेता उनकी हत्या की बात कर रहे हैं. ये घृणा की अति है, कांग्रेस के असली भाव अब प्रकट हो रहे हैं.’
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है।
क्या हाल ही में मध्य प्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये। pic.twitter.com/oUn2dJIR9s
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 12, 2022
उन्होंने पटेरिया के बयान पर ट्वीट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी जी जनता के दिल में बसते हैं. सम्पूर्ण देश में श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र हैं. कांग्रेस के लोग मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते, इसलिए उनकी हत्या की बात कर रहे हैं.’
पटेरिया पर केस दर्ज
वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया के बयान पर कहा, ‘ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है. ये इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी वाली रहती है. जिस तरह से उनकी यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार चल रहे हैं, उससे भी स्पष्ट हो जाता है. पीएम मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान जो पटेरिया ने दिया है, इसके लिए मैं तुरंत उनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दे रहा हूं.’ नरोत्तम मिश्रा के कहने के बाद मध्य प्रदेश के पन्ना में पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ शांतिभंग करने और वैमनस्य फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
क्या कहा पटेरिया ने?
पटेरिया का बयान सुबह से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहते हैं, ‘मोदी चुनाव खत्म कर देंगे. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे. दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. हत्या का मतलब है, हराने का काम करो.’ जानकारी के मुताबिक ये वीडियो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई का है.
मध्य प्रदेश बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पटेरिया के वीडियो को ट्वीट किया और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है. क्या हाल में मध्यप्रदेश से निकली राहुल गांधी की भारत तोड़ो यात्रा में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये.’
पीएम मोदी की हत्या को लेकर की गई अपील पर पटेरिया ने सफाई पेश की और कहा कि उनके कहने का मतलब चुनावों में पीएम मोदी को हराने से था, लेकिन उनकी बातों को गलत तरीके से सबके सामने परोसा गया.