Rakesh Kumar Died in Mumbai: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का मुंबई में निधन हो गया. राकेश कुमार फिल्मों के निर्देशक के साथ-साथ स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी रहे हैं. निर्देशक एक लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. राकेश कुमार (Rakesh Kumar Death) के निधन के बाद कई फिल्म सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राकेश कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ब्लॉग पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) को हिट बनाने में डायरेक्टर राकेश कुमार का बड़ा हाथ रहा है. अमिताभ ने उनके साथ फिल्म ‘मि.नटवरलाल’और ‘याराना’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है.
70-80 के दशक में दी कई हिट फिल्में
दिग्गज डायरेक्टर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने 70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत को कई हिट फिल्में दी हैं. ‘खून पसीना’, ‘जॉनी आई लव यू’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘कौन जीता कौन हारा’, ‘कमांडर’ और ‘सूर्यवंशी’ समेत कई फिल्में राकेश कुमार ने बनाईं. इसी के साथ आइकॉनिक फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ का भी उन्होंने ही निर्देशन किया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हिट मशीन बनाने के पीछे राकेश कुमार का बड़ा हाथ रहा है.
सलमान खान के साथ थी आखिरी फिल्म
राकेश कुमार ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) के साथ ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘याराना’, ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘कौन जीता कौन हारा’ बनाई. राकेश कुमार (Rakesh Kumar Last Movie) की आखिरी फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के साथ थी. जिसका नाम ‘सूर्यवंशी’ था, यह फिल्म 1992 में रिलीज की गई थी, बिजनेस के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.