चौथे क्वॉड सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जापान जाएंगे. इसी दिन वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम फुमिओ किशिदा से मुलाकात करेंगे. उनकी जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ये हिन्द प्रशांत क्षेत्र और परस्पर हित के दूसरे विश्व मुद्दों पर विचार साझा करने का अच्छा अवसर होगा. बागची ने बताया कि अपने दौरे पर पीएम मोदी जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे. वह जापान में भारतीय समुदाय से मिलेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.