राजनांदगांव। नगर के होनहार बेटे अंश खंडेलवाल की रहस्यमयी मृत्यु ,,आज भी एक रहस्य बना हूआ है,,, पुर्व की सरकार ,,चुनाव के कारण या किसी तुष्टिकरण के कारण इस केस की निष्पक्ष जांच नही करवा सकी जिसके कारण आज तक यह प्रकरण एक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है,,परिजनों और प्रत्यदर्शी जनों को पुरी तरह से संदेह है कि अंश ने आत्महत्या नही किया है उसकी हत्या कि गयी है,,घटना स्थल को देखने से ही अनेक संदेह उत्पन्न होता है,,विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि अब राज्य मे नयी सरकार बनी है,,,इसलिए परिजनों और नगर के सभी जागृत जनता की भी बहुत अपेक्षा बढ गयी है कि,इस अनसुलझे रहस्य से पर्दा उठे और जो भी एक मासुम और प्रतिभाशाली बालक की मृत्यु के पीछे अपराधी है,,उनको कडी से कडी सजा मिले और खंडेलवाल परिवार को देर से ही सही मगर न्याय मिल सके,,,, इस विषय पर आगे अरुण गुप्ता ने कहा कि,,,,खंडेलवाल परिवार के साथ साथ नगर की सम्मानित जनता और व्यापारीवर्ग ,सामाजिक संस्थायें भी न्याय कि गुहार लेके सभी तरह से प्रयास कर चुकी है और संषर्ष अभी भी जारी है,, विहिप के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने इस प्रकरण की जांच नये सिरे से सीआईडी से कराने की मांग की है जिससे राजनांदगांव की जनता को न्याय मिल सके ।