UPSC छात्रों की मौत पर भड़के उप राष्ट्रपति धनखड़: कहा- ‘कोचिंग बिजनेस हो गए, अखबार के दो पन्नों में इनके…

Vice President Dhankhar On Delhi IAS Coaching Incident: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के बजट सेशन के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में दिल्ली आईएएस कोचिंग हादसे का मामला गूंजा। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली की कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 UPSC  छात्रों की मौत पर नाराजगी जाहिर की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोचिंग आजकल बिजनेस बन गए हैं। अखबारों में इनेक दो-दो पेज के विज्ञान छपते हैं। साथ ही राज्यसभा सभापति धनखड़ इस मामले पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हो गए।

बता दें कि शनिवार शाम 7 बजे दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोचिंग संचालक मालिक समेत 7 लोगों को गिरप्तार कर लिया है। वहीं मामले में MCD ने स्थानीय E और AE को टर्मिनेट कर दिया गया है।

सोमवार को संसद सत्र शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में दिल्ली कोचिंग हादसे की गूंज सुनाई दी। राज्यसभा सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिला है। इसमें सदस्यों ने अधिकारियों की लापरवाही के चलते दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है। मुझे लगता है कि युवा जनसांख्यिकीय को देश में आगे बढ़ाना है। मैंने पाया कि कोचिंग व्यापार बन गया है. जब भी हम अखबार पढ़ते हैं, उनके पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग के विज्ञापन होते हैं। कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के मामले में चर्चा के लिए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने नोटिस दिया है।

लोकसभा में भी उठा मुद्दा

इससे पहले लोकसभा में दिल्ली आईएएस कोचिंग हादसे का मुद्दा भी गूंजा। बीजेपी (BJP) सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj ) ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी में डूबकर जान गंवाने वाले तीन छात्रों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केरल के ये छात्र दिल्ली में आईएएस बनने आए थे। मगर दिल्ली की AAP सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते इन बच्चों की जान चली गई। साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) और कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी हादसे पर दिल्ली की आप सरकार को घेरा।

बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे ( (Rau’s IAS Study Circle) के बाद MCD एक्शन में है। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को MCD ने सील कर दिया है। MCD मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के आदेश के बाद देर शाम अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। ऐसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित कर रही है।

error: Content is protected !!