वीडियो:बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं प्रवासी साइबेरियन पक्षी

 

प्रयागराज। प्रयागराज में सर्दियों की शुरुआत में विदेशी प्रवासी साइबेरियन पक्षी यहां आते हैं. इस वर्ष भी साइबेरियाई पक्षी प्रयागराज संगम पर दिखाई दे रहे हैं. ये पक्षी हर साल सर्दियों की शुरुआत में संगम और आसपास के आर्द्रभूमि में आते हैं. सर्दियों की शुरुआत के साथ, ये साइबेरियाई पक्षी साइबेरिया से हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर यहां आते हैं. ये पक्षी संगम क्षेत्र, भीरपुर, नारायणपुर कलां, देहरादून और सिरसी सहित कई अन्य आर्द्रभूमि की यात्रा करते हैं. इन आर्द्रभूमियों को इन पक्षियों के प्रजनन स्थल के रूप में देखा जाता है.

error: Content is protected !!