Mumbai Railway Station: एक पुलिस अधिकारी के तुरंत कार्रवाई के चलते मुंबई रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके बच्चे की जान बच गई. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक महिला फिसल गई और उसके साथ एक बच्चा भी मौजूद था. यह देखकर पुलिस अधिकारी हरकत में आ गया. घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मंगलवार दोपहर बच्चे को गोद में लिए एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. जैसे ही ट्रेन ने अपनी गति तेज की, यात्री चढ़ने के लिए दौड़ पड़े और महिला अपना संतुलन खो बैठी और बच्चे को गोद में लेकर गिर पड़ी.
रेलवे पुलिस ने बहादुरी का वीडियो किया शेयर
यह देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के अधिकारी अक्षय सोय उनकी मदद के लिए दौड़े और दोनों को ट्रेन के नीचे से खींचने का प्रयास किया. जब अक्षय सोय ने बच्चे को पकड़ लिया, तो एक यात्री ने मां को पटरियों के नीचे से फिसलने से बचा लिया. आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने पुलिस अधिकारी की तुरंत कार्रवाई और वीरतापूर्ण प्रयास की सराहना करते हुए घटना के सीसीटीवी फुटेज साझा किए.
#MissionJeevanRaksha आज अपराध शाखाके अक्षय सोये द्वारा मानखुर्द रेलवे स्टेशनके प्लेटफार्म 2 पर लोकल ट्रेनमें महिला यात्री गोदमें छोटे बच्चेको लेकर चढ़ते समय असंतुलित होकर गिरनेपर बच्चेको पकड़कर सूझबूझसे बच्चेकी जान बचाया @RailMinIndia @RPFCR @RPF_INDIA pic.twitter.com/gBCWulYylo
— RPF Mumbai Division (@RPFCRBB) November 1, 2022