VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ रही थी महिला, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, आरक्षक ने बचाई जान…

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर आरपीएफ जवान की मुस्तैदी की वजह से रानी कमलापति स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बच गई। ट्रेन में चढ़ रही महिला का अचानक पैर फिसल जाने के कारण वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना 5 बजकर 48 मिनट का है, जब रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर गाड़ी संख्या 14623 पाताल कोट एक्सप्रेस आई तो चलती हुई ट्रेन में महिला ने चढ़ने की कोशिश की तो उसका पैर फिसल गया। जिसके बाद महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई।

कुछ ही सेकेंड में वहां मौजूद आरपीएफ आरक्षक रामवीर सिंह ने तुरंत उस महिला को खींचा। इस घटना में महिला को ज्यादा चोट नहीं आई और वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। यदि समय रहते महिला को बचाया नहीं जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। अब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

error: Content is protected !!