चारा घोटाले से भी ज्यादा बड़ा है गोबर घोटाला
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान गौठान और गोबर का मुद्दा उठा. भाजपा विधायकों ने गौठान के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में घोटाला होने की बात कहते हुए कहा कि चारा घोटाले से भी बड़ा गोबर घोटाला है.
विधानसभा में गौठान और गोबर का मसला उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि गौठान से संबंधित जानकारी गलत दी गई है. ऐसा तो नहीं अपूर्ण गौठानों की वस्तु स्थिति को छुपाने की कोशिश की जा रही है. कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जानकारी बिल्कुल सही दी गई है. कोई गड़बड़ी नहीं है.
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 10,336 गौठान स्वीकृत हैं, इसमें 10,240 गौठान बन गए हैं, 84 गौठान नहीं बने हैं. 2 जनवरी 2019 से 30 जून 2023 तक कुल 1,23,19,845.64 क्विंटल गोबर सरकार ने खरीदा है, जिसकी राशि 24,639.69 लाख भुगतान किया गया. 2 सौ 91 करोड़ से ज्यादा का गोबर बेचा गया है. इसमें नुकसान नहीं बल्कि फायदा हुआ है.
भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि करीब 246 करोड़ का गोबर खरीदा गया है, और सरकार की ओर से 17 करोड़ का गोबर बेचा गया है, फिर 229 करोड़ का गोबर कहां गया? मंत्री ये बताएं कि ये 229 करोड़ रुपए कहां गए? ये चारा घोटाला से बड़ा भी गोबर घोटाला है.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमने सभी जानकारी दे दी है. इस पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि गौठान के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में घोटाला हो रहा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कृषि मंत्री बदल गए, लेकिन गौठान दिखाने हमको नहीं ले गए. ये बड़ा घोटाला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किस कोल्ड स्टोरेज में गोबर रखा गया है ये बता दीजिए.
बीज सप्लायर पर मंत्री से किए सवाल
इसके पहले विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक रामपुकार सिंह ने रेडी टू ईट के साथ बीज सप्लाई को लेकर मंत्री अनिला भेड़िया से जानकारी मांगी. जिले के अंदर कौन है, जो बीज की सप्लाई कर रहा है? जबाव में मंत्री अनिला भेड़िया ने सप्लायर का नाम गुड्डू बताया.
रामपुकार सिंह ने कहा कि सप्लायर छत्तीसगढ़ के बाहर का व्यक्ति है. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि अगर पूछा जा रहा तो उनका नाम बताया जाना चाहिए. मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि जो जानकारी और व्यक्ति का नाम पूछा गया है, उस पर मैने संतोषजनक जवाब दे दिया है.