दो दिन से लगातार जारी है ग्रामीणों का चक्काजाम; महाराष्ट्र भी नहीं जा रहीं गाड़ियां

राजनांदगांव (पहुना)। जिले के सुदूर मानपुर क्षेत्र के गांव कोहका में औंधी जाने वाले तिराहे पर कल सोमवार सुबह से लगातार चक्काजाम किया जा रहा है। शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस व नागरिक प्रशासन के अधिकारी वहीं पर पहुंचे हुए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी-मोहला-मानपुर को नया जिला बनाये जाने के तारतम्य में औंधी को तहसील का दर्जा दिया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीण सीतागांव को तहसील बनाये जाने की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि सीतागांव को तहसील नहीं बनाते तो उनके गांवों को मानपुर तहसील में शामिल करें। इस आंदोलन के चलते आस-पास के गांव के लोगों की साइकिल-मोटर साइकिल तक को मेन रोड से आने-जाने नहीं दे रहे हैं। करीब 400 की संख्या में डटे आंदोलन कारी बड़ी संख्या में महाराष्ट्र जाने वाली मोटर गाड़ियों को भी जाने-आने नहीं दे रहे हैं। एसडीएम, एसपी जैसे आला अफसर भी आंदोलन स्थल तक पहुंच चुके हैं।
इस संबंध में एसडीओपी मानपुर ने बताया कि अभी शाम को करीब 100 लोग आंदोलन स्थल पर हैं। चौक छोटा है और चक्काजाम जारी है। बात यह हुई है कि क्षेत्रीय विधायक इंदरशाह मंडावी के आने के बाद आंदोलन समाप्ति को लेकर चर्चा होगी।

error: Content is protected !!