नेपानगर। मध्य प्रदेश के नेपानगर में खेत में काम कर रहे मजदूरों को जब तेंदुआ नजर आया, तो वे उनके पास सेल्फी लेने पहुंच गए। मामले की जानकारी वन विभाग को जैसे ही लगी, वैसे ही एक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद मजदूर और ग्रामीणों को वहा से हटाया गया।
मामला नेपानगर के नया खेडा गांव का है। जहां केले के खेत मे काम करते समय मजदूरों को तेंदुआ दिखाई दिया। ये तेंदुआ नया खेडा निवासी अकरम सेठ के खेत में दिखाई दिया। जिसका उन्होंने पहले वीडियो बनाया फिर तेंदुए के पास जाने से जब उनसे हमला नहीं किया, तो मजदूरों ने तेंदुए के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की।
इधर वन विभाग को जानकारी लगते ही मौके पर एक टीम पहुंची। और फिर सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई देने वाली जगह से हटाया। बतादें कि, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले तेंदुआ खेत के पास जंगल में भाग गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने खेत के आसपास तेंदुए का सर्च ऑपरेशन शुरू किया।