कार्रवाई नहीं होने के विरोध में नेशनल हाइवे में करेंगे प्रदर्शन
राजनांदगांव। भर्रेगांव पंचायत में 35 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है। जांच में सरपंच, सचिव व उपयंत्री दोषी पाए गए हैं। लेकिन अब तक तीनों पर किसी भी तरह से कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एक जुलाई को खुटेरी मोड़ में चक्का जाम करने की चेतावनी दी। 10 दिन पहले कलेक्टर व जिपं सीइओ से मामले की शिकायत हुई थी। फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। एक जुलाई को ग्रामीण नेशनल हाइवे-56 खुटेरी मोड़ में सड़क जाम करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, सचिव व उपयंत्री ने मिलीभगत कर स्वच्छतामद की राशि को निर्माण कार्याें व मरम्मत में लगा दिया।
इस पर अधिक जानकारी देते हुए ग्राम भर्रेगांव निवासी नरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि कई स्थानों पर निर्माण कार्य भी नहीं हुए हैं और राशि निकाल ली गई है। सरपंच, सचिव और उपयंत्री ने लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते एक जुलाई को सड़क जाम करेंगे।