उपरवाह के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी…

बिजली की समस्या को लेकर राजेश श्यामकर के नेतृत्व में सोपे ज्ञापन

राजनंदगांव । राजनंदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उपरवाह में वहां में 25 कवि के वी का ट्रांसफार्मर पिछले दो माह से बंद पड़ा है। ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। मांग की गई है कि ट्रांसफार्मर को बदलकर दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए लेकिन आज तक ध्यान नहीं दिया गया है। इस मांग को लेकर आज जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के कार्यपालन अभियंता आलोक दुबे को मांग पत्र सोपा साथ ही चेतावनी दी गई। कि तत्काल ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया तो ग्रामवासी विधानसभा आम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों में रविंद्र कुमार, टोमन लाल, भारत लाल साहू, अर्जुन साहू, दीनानाथ साहू, ज्ञान सिंह साहू, होरीलाल साहू राजेंद्र कुमार साहू, कविंद्र कुमार साहू, उदय लाल साहू, चोंमन लाल साहू आदि ने कहा कि चुनाव बहिष्कार नहीं करगे यदि अभिलंब ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या हल कर दी जाती है। तो इसके विपरीत हां ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है तो चुनाव बहिष्कार तय है। इस संबंध में राजेश श्यामकर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर विद्युत मंडल को तत्काल ध्यान देकर विद्युत मंडल सहित जिला प्रशासन तत्काल ध्यान देकर ट्रांसफार्मर बदला जाना चाहिए क्योंकि चुनाव एक लोकतांत्रिक महायज्ञ है। और इसके बहिष्कार की चेतावनी ग्रामीणों की मजबूरी बन रही है इस स्थिति को टालने के लिए विद्युत संबंधित समस्या का समाधान अभिलंब समाधान आवश्यक है।

error: Content is protected !!