कांकेर। अंतागढ़ नारायणपुर स्टेट हाईवे 5 पर ग्रामीणों ने माइंस की ट्रकों को रोक दिया है. जिसके चलते पिछले 24 घंटों से स्टेट हाइवे में मांइस की गाड़ियां अटकी हुई है. ग्रामीण पिछले कई दिनों से सड़कों के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और शासन के सुस्त रवैये से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. ग्रामीणों ने मांग पूरे नहीं होने पर हाइवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी है.
कांकेर के कुम्हारी चौक में स्थानीय प्रशासन और शासन के सुस्त रवैये से अंतागढ़ नारायणपुर स्टेट हाईवे 5 में चोड़ीककरण का काम अटका पड़ा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. ग्रामीण पिछले कई महिनों से सड़कों के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली. जिसके चलते ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 5 में तंबू गाड़ कर चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीणों ने जब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होगा, तब तक एक भी माइंस की गाड़ियां स्टेट हाइवे 5 में चलने नहीं देंने की बात कही है.