आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने को घेरा, जमकर हुई झूमाझटकी

बलरामपुर. जिले के त्रिकुंडा थाने (Trikunda Police Station) का आज सैकड़ों की संख्या में गुस्साए ग्रामीणों (villagers) ने घेराव कर दिया। इस दौरान पुलिस (Police) व ग्रामीणों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। वहीं पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वाटर कैनन (Water Cannon) का भी प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि थाना अंतर्गत ग्राम नावाडीह में 3 माह पूर्व दर्ज अपराध में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीण ने थाने का घेराव कर दिया.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नावाडीह में सितंबर माह 2022 में जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया था। इस मामले में एक पक्ष के आरोपी जेल में बंद है। वहीं दूसरे पक्ष के आरोपियों को पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ पाया है। जिसपर पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आज त्रिकुंडा थाने का घेराव करने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए.

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में एसडीओपी एनके सिंह सूर्यवंशी ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही ग्रामीणों से ज्ञापन लिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

error: Content is protected !!