उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के करौंदिया गांव में बाघ घुस गया। पनपथा बफर जोन के गांव में बाघ भूसे के ढेर में आराम फरमाता हुआ नजर आया। ये देख गांव वालों के ठंड में भी पसीना छूट गया। वहीं बाघ की जानकारी लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची।
दरअसल, प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के गांव करौंदिया में एक बाघ भूसे के ढेर में आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया। वहीं गांव वालों का अनुमान है कि ठंड के कारण बाघ भूसे में आकर बैठ गया या फिर किसी पालतू जानवर के शिकार के लिए गांव का रूख कर लिया।
वहीं बीते 2 दिनों से गाव में बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है। जिसे लेकर वन विभाग हाथियों की मदद से बाघ को फॉरेस्ट की ओर भेजने का प्रयास कर रहे है।