कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं विनेश फोगाट, प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा हुई तेज …

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. पेरिस ओलंपिक (Olympics Paris) में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले ही विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से खेल से बाहर कर दिया था. इससे पहले विनेश ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. जिसके बाद भारत वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत भी हुआ.

बता दें कि शुक्रवार को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात किया है. जिसके बाद लगातार चर्चा चल रही है कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकती है. जिसपर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) की प्रतिक्रिया आई है.

‘यह एक काल्पनिक सवाल’

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) से पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) कांग्रेस ज्वाइन कर रही हैं? तो उन्होंने कहा, “यह एक काल्पनिक सवाल है. खिलाड़ी किसी एक पार्टी के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं. अगर कोई उनकी पार्टी में शामिल होगा तो पता चल जाएगा. जो कोई भी पार्टी में शामिल होता है, हम उसका स्वागत करते हैं. आना न आना उनकी इच्छा पर निर्भर करता है आज वे हमारी देश की खिलाड़ी हैं, उनके साथ न्याय नहीं हुआ, उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिए. विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए.”

कांग्रेस नेता हुड्डा ने एक बार फिर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को स्वर्ण पदक विजेता का सम्मान दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले कहा था विनेश को वही सम्मान दिया जाना चाहिए जो स्वर्ण पदक विजेता को दिया जाता है. उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया. सरकार ने उनके लिए रजत पदक सम्मान की घोषणा की. जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था, वैसे ही विनेश फोगाट को भी राज्यसभा के मनोनीत करें. क्योंकि उनके साथ ज्यादती हुई है न्याय नहीं मिला.”

बता दें कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) और उनके परिवार से मिलने के लिए दिल्ली में उनके आवास पर भी पहुंची थीं.

error: Content is protected !!