नई दिल्ली (Vinesh Phogat Disqualified)। पेरिस ओलंपिक में आज होने वाले रेसलिंग के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है। ओवरवेट होने के कारण उन्हें ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश फोगाट 50 किलो भार वर्ग मुकाबले में उतरी थीं। इसमें उन्होंने लगातार मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। आज रात 12.30 बजे वे गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए उतरने वाली थीं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ ने बताया कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन होने के कारण महिला रेसलिंग के किलो भार वर्ग के मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया। रात भर टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक पाया गया।
विनेश की तबीयत खराब
इधर, ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विजेंदर ने जताई साजिश की आशंका
इस मामले में भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने साजिश का अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में खिलाड़ी को वजन कम करने के लिए एक-दो घंटे का समय दिया जाता है। रनिंग साइकिलिंग से वजन कम किया जा सकता था, एथलीट रात भर में 5 किलो तक वजन कम कर सकते हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ये भारत को गोल्ड रोकने का षड्यंत्र है।
मंगलवार को जीता था सेमीफाइनल
विनेश फोगाट ने मंगलवार को क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसमें उन्होंने गुजमैन 5-0 से हराया था। आज उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से होना था, लेकिन अब वह इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगी।
शानदार रहा है प्रदर्शन
इस ओलंपिक में विनेश का प्रदर्शन शानदार रहा है। विनेश फोगाट ने पहले राउंड में जापान की यूई सुसाकी को हराया था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच और सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को शिकस्त दी थी। ऐसे में वे गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं।