नई दिल्ली। म्यांमार और थाईलैंड में एक दिन पहले आए भीषण भूकंप से भारी तबाही हुई है। दोनों ही देशों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। म्यांमार में मृतक संख्या 1000 पहुंच गई है।
आशंका जताई गई है कि दोनों देशों में हजारों लोगों की मौत हो सकती है, क्योंकि कई इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं, जिनमें कई लोग दबे हैं। बैंकॉक में भी भारी असर हुआ है। यहां से खौफनाक वीडियो सामने आए हैं।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप का ताजा अपडेट
- म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद बचावकर्मी मलबे में जिंदगी की तलाश कर रहे हैं। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर और भूकंप के केंद्र मांडले में भारी तबाही का मंजर है।
- म्यांमार के एक सैन्य नेता के अनुसार, कम से कम 694 लोग मारे गए हैं, जबकि एक अमेरिकी एजेंसी ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो सकती है।
- भूकंप इतना शक्तिशाली था कि 900 किलोमीटर दूर स्थित बैंकॉक में भी इसका असर महसूस किया गया, जिससे कई प्रतिष्ठित इमारतें और पुल ढह गए। थाईलैंड में भी करीब 300 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले भूकंप पीड़ित दोनों देशों के लिए हर संभव मदद का एलान किया था। अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने आईएएफ सी 130 जे विमान के जरिए म्यांमार को सौर लैंप, खाद्य पैकेट और रसोई सेट सहित 15 टन राहत सामग्री भेजी है।
- भूकंप के बाद थाई सरकार ने राजधानी बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को बैंकॉक में एक अधूरी गगनचुंबी इमारत के ढह जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 100 निर्माण मजदूर लापता हो गए।
- एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि यह भूकंप म्यांमार के लिए ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आया है, जब बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।