IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के बीच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2027 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप और अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। यह बयान उन अटकलों के बीच आया है, जिनमें कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद तीनों खिलाड़ियों फटाफट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वहीं इस साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट समेत रोहित और जडेजा के वनडे क्रिकेट से संन्यास का अनुमान लगाया जा रहा था, मगर खिताब जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि मैं अभी कहीं नहीं जाने वाला। वहीं अब विराट कोहली ने ना सिर्फ संन्यास पर बल्कि वर्ल्ड कप 2027 पर भी बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, एक इवेंट के दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि वर्तमान को देखते हुए, क्या आप अगले बड़े कदम के बारे में कोई संकेत दे सकते हैं? इस पर विराट कोहली ने कहा, “अगला बड़ा कदम? मुझे नहीं पता। शायद अगला विश्व कप 2027 जीतने की कोशिश करें।” इस जवाब के साथ ही कोहली ने साफ भी कर दिया है कि विराट कोहली अभी संन्यास के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं। उनकी नजर अब 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर है।
देखें VIDEO
Question: Seeing In The Present, Any Hints About The Next Big Step?
Virat Kohli Said: The Next Big Step? I Don't Know. Maybe Try To Win The Next World Cup 2027.🏆🤞 pic.twitter.com/aq6V9Xb7uU
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) April 1, 2025
IPL में कोहली ने 2 मैच में बनाए 90 रन
2027 आईसीसी वर्ल्ड कप की मेज़बानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे। फिलहाल कोहली अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ व्यस्त हैं, जो दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है। कोहली ने दोनों मैचों को जोड़कर एक फिफ्टी समेत कुल 90 रन बना लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनिंग मैच में कोहली ने नॉटआउट 59 रन बनाए थे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में 31 रन बनाए थे।