तूफान मचाने आ गया वीरेंद्र सहवाग का बेटा, इस टीम में हुआ सेलेक्शन

 

अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को कायल करने वाले और विरोधी टीम में तबाही मचा देने वाले वीरेंद्र सहवाग का हर क्रिकेट फैन दीवाना है. टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे स्टाइल बल्लेबाजी और पहली बॉल से ही बॉलर्स पर धावा बोलना वीरेंद्र सहवाग को सबसे खतरनाक प्लेयर में से एक बनाता था. अब फैन्स के लिए एक बढ़िया खबर है.क्योंकि वीरेंद्र सहवाग का बेटा अब प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रख चुका है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली टीम के स्क्वॉड में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को भी शामिल किया गया है. 15 साल के आर्यवीर अब क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
दिल्ली की टीम अभी बिहार के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है, हालांकि आर्यवीर को इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन बड़े स्तर पर एंट्री हो गई है, ऐसे में फैन्स को एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग की झलक मैदान पर दिख सकती है.

error: Content is protected !!