दुर्ग। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्ग ज़िला द्वारा कलेक्ट्रेट घेराव कर बलरामपुर में हुए बजरंगी सुजीत सोनी की निर्मम हत्या के विरोध में और दुर्ग SDM मुकेश रावटे द्वारा अचार संहिता उलंघन कराने के विषय में ज्ञापन दिया गया।
बलरामपुर में सुजीत सोनी भाई की निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन लगातार 7वे दिन भी असफल है और शासन चुप्पी साधे बैठा है इसलिए प्रांत निर्देशानुसार प्रत्येक ज़िले में कलेक्ट्रेट घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन गया है। और अभी भी
शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठे रही तो संगठन द्वारा प्रांत स्तरीय आंदोलन कर मुख्यमंत्री मंत्री सबका पुतला दहन करेगा।
इधर दूसरे तरफ़ दुर्ग SDM मुकेश रावटे द्वारा हिंदू विरोधी मानसिकता का उजागर करते हुए इसी अचार संहिता के हिन्दुवों को चण्डी माता की चुन्नी यात्रा को अनुमति नहीं देती और मुस्लिम को उर्स के लिए रात भर बाजा बजाने हथियारों की नुमाइश करने अनुमति दे देती है। इसलिए कलेक्टर परिसर में उसकी मंदबुद्धि को सदबुद्दी में बदलने के लिए संगठन द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ी गईं और उसके ऊपर जाँच और निलंबन की माँग की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित विहीप ज़िला अध्यक्ष मनीष बुचासिया, विभाग संयोजक शैलेंद्र सोनी, ज़िला मंत्री बबलू सिंह, सह मंत्री प्रवीण राव, संपर्क प्रमुख जीवेश उपाध्याय, बजरंग दल ज़िला संयोजक सौरभ देवांगन, सह संयोजक खेमलाल सेन, पुष्पराज सिंह, रवि साहू, पिंटू जल, सुरक्षा प्रमुख आदित्य सिंह, गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा, दुर्ग नगर सह संयोजक बलदाऊ साहू, कुम्हारी नगर संयोजक प्रणव श्रीवास्तव के साथ सैकड़ो की संख्या में बजरंगी भाई उपस्थित हुए।