6 जून को लॉन्च होगा Vivo X Fold 3 Pro
वीवो ने हाल ही में भारत में वाई सीरीज का Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. अब, ब्रांड एक नया फोल्डेबल फोन को पेश करने की तैयारी कर चुकी है, जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro है. ब्रांड इस नए फोन को भारत में 6 जून, 2024 को लॉन्च करेगा. भारतीय बाजार में इस फोन की एंट्री से सैमसंग के फोल्डेबल फोन और वनप्लस फोल्डेबल फोन की बिक्री पर असर पड़ सकता है. क्योंकि, बाजार में वीवो के इस फोन का मुकाबला इन्हीं कंपनियों के डिवाइस से होगा.
Vivo X Fold 3 Pro Specifications
फोन के लिए तैयार किए गए इस पेज से फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो गए हैं. फोन की मोटाई 11.2mm और वजन 236 ग्राम होगा.
कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि इस फोन को सेलेस्टियल ब्लैक रंग में उतारा जाएगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस वीवो फोन में ZEISS टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. वीवो ब्रैंड के इस फोल्डेबल फोन में एआई नोट असिस्ट, एआई ट्रांसक्रिप्ट और एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे खास फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा.
मजबूती की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस फोन का हिंज इतना ज्यादा मजबूत है कि 12 सालों तक हर दिन 100 बार फोल्ड करने पर भी इसे कुछ नहीं होगा.