vivo Y55t: 256GB स्टोरेज के साथ वीवो ने लॉन्च किया नया फोन, जानें कीमत…

टेक्नोलॉजी डेस्क। वीवो ने आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन को कंपनी ने 21999 रुपये में पेश किया है।

इसी के साथ कंपनी ने 256GB स्टोरेज के साथ vivo Y55t भी लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन की पहली सेल 25 अक्टूबर से शुरू हो रही है। आइए वीवो के vivo Y55t स्मार्टफोन की खूबियों पर एक नजर डाल लें-

vivo Y55t के स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर– vivo Y55t स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।
  • डिस्प्ले-vivo Y55t स्मार्टफोन 6.64 इंच के LCD पैनल के साथ Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ लाया गया है। फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट और 550 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • रैम और स्टोरेज-vivo Y55t स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम भी मिलती है।
  • कैमरा– वीवो के इस न्यूली लॉन्च्ड फोन को 50MP मेन और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
  • बैटरी-vivo Y55t स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 15w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
  • कलर– वीवो के नए फोन को चार कलर ऑप्शन Star ring Black, Nebula Purple, Ripple Green, Salt lake Blue में पेश किया है।

vivo Y55t की कीमत और सेल डिटेल

vivo Y55t स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है। vivo Y55t के बेस वेरिएंट को कंपनी ने 999 Yuan (करीब 11350 रुपये) और टॉप वेरिएंट को 1,199 Yuan (करीब 13630 रुपये) में पेश किया है। बता दें, वीवो के इस नए फोन को वीवो की चीन ऑफिशियल वेबसाइच पर लिस्ट किया गया है।

error: Content is protected !!