US Presidential Election : दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश अमेरिका (America) आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट दे रहा है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। साथ ही दूसरी तरफ काउंटिंग भी शुरू हो गई है। कमला और ट्रंप को 3-3 वोट मिल चुके हैं। बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला हो रहा है।
US में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान चल रहा है। ऐसे में कल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने देर रात अपनी अंतिम रैली की। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अंतिम रैली में, उन्होंने तर्क दिया कि उनकी असली प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नहीं बल्कि ‘दुष्ट डेमोक्रेट प्रणाली’ थी। वहीं दूसरी ओर कमला हैरिस ने अपने आखिरी संबोधन के दौरान ट्रंप का उल्लेख नहीं किया। देश में चुनावी प्रक्रिया के बीच विस्कॉन्सिन में एक पोलिंग बूथ पर स्टिकर रखे हुए दिखे।
कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को वोटिंग शुरू हो गई थी। इसके बाद अब न्यू हैम्पशायर के डिक्सविले नॉच में काउंटिंग शुरू हो गई है और यहां कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को अब तक की जानकारी के अनुसार तीन-तीन वोट मिल चुके हैं। दरअसल चुनावी नियमों के तहत 100 से कम आबादी वाले क्षेत्रों में आधीरात को पोलिंग शुरू कर दी जाती है। बता दें कि डिक्सविले नॉच के स्थानीय लोगों ने 2020 में जो बाइडेन को सर्वसम्मति से वोट देकर जिताया था।
सर्वे में कमला हैरिस 1 फीसदी वोट से आगे
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. ऐसे में स्थानीय मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पोल के मुताबिक वोटिंग दिन के सर्वे की मानें तो कमला हैरिस 1 फीसदी वोट ज्यादा पाती नजर आ रही हैं। सर्वे के मुताबिक उन्हें US चुनाव में 49 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।