यूपी की 54 सीटों पर वोटिंग: वाराणसी में मंत्री नीलकंठ की सुरक्षाकर्मियों से झड़प; अनुप्रिया बोलीं-10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद और जयंत पछताएंगे

पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे तक 21.55% वोटिंग हुई है। 11 बजे तक 21.55% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 24% वोटिंग मऊ में हुई। जबकि सबसे कम 19% सोनभद्र में हुई है। वाराणसी में 21% वोट पड़े हैं। वाराणसी में योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी की बूथ के बाहर सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ पर जा रहे थे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोका तो वह भड़क गए। मंत्री सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लग गए। काफी देर के बाद मामला शांत हुआ।

उधर, एनडीए गठबंधन का हिस्सा अपना दल(एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि मिर्जापुर की सभी सीटों को एनडीए गठबंधन जीतेगा। 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी पछताएंगे।

LIVE अपडेट्स

  • वाराणसी में सलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा हो गया। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सपा ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
  • किसान नेता योगेंद्र यादव, रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करके लिखा कि चुनाव ड्यूटी में गुजरात पुलिस को लगाया गया है। वाराणसी डीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अफवाह मत फैलाइए। वाराणसी में गुजरात पुलिस की कहीं पर कोई ड्यूटी नहीं लगी है।
  • काशी में ही मंत्री रविंद्र जयसवाल वोट डालने पहुंचे तो उनको 30 मिनट तक वेट करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान कर्मी वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की।
  • आजमगढ़ की सगड़ी के छपरा में सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट। पुलिस ने मोर्चा संभाला।
  • गाजीपुर के रेवतीपुर के नवली में सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे।
  • आजमगढ़ में मतदान बूथ के अंदर का वीडियो बनाने वाले प्रशांत यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे थाने के लॉकअप में रखा गया है।
  • चंदौली जिले की मुगलसराय में प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया।
  • मऊ के बूथ नंबर 116 स्वदेशी कॉटन मिल के बगल में पिता की जगह बेटा मतदान कर्मी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने शाहिद को पकड़ा।
  • वाराणसी में शिवपुर के भवानीपुर बूथ संख्या 27 पर मतदाता पर्ची न होने के कारण मतदाताओं को लौटाया जा रहा था। डीएम ने कहा वोटर लिस्ट में नाम है तो आईडी प्रूफ देखकर मतदान कराएं।
  • रोहनिया के बूथ संख्या 82 पर अभी तक पोलिंग स्टार्ट नहीं। पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कंट्रोल रूम के कर्मचारी संपर्क कर रहे हैं।

सुबह 11 बजे तक 9 जिलों में मतदान प्रतिशत

जिला मतदान प्रतिशत
आजमगढ़ 20.06 %
भदोही 22.26 %
चंदौली 23.51 %
गाजीपुर 20.05%
जौनपुर 21.83 %
मऊ 24.69 %
मिर्जापुर 23.46%
सोनभद्र 19.45%
वाराणसी 21.19 %

 

 

error: Content is protected !!