पीएम किसान की 18वीं किस्त का इंतजार? पहले चेक करें ले अपनी ई-केवाईसी

PM Kishan 18th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच किसान भाइयों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार अगली किस्त अक्टूबर में दे सकती है।

इससे पहले 17वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में जारी की थी। पीएम मोदी ने वाराणसी में 9 करोड़ से अधिक कृषकों को 17वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का पैसा जारी किया था।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फायदे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को हर 4 महीने में दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, यानि वार्षिक छह हजार रुपये। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है। यह पैसे सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

इस स्कीम की 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष चावला ने घोषण की थी। फिर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लॉन्च किया था। अब यह सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना है।

18वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी

इस स्कीम का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पीएम किसान योजना की वेबसाइट के अनुसार, योजना में पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है। वहीं, बायोमेट्रिक ईकेवाईसी CSC केंद्र में जाकर करवाई जा सकती है।

लाभार्थी किसान चेक करें अपना स्टेटस

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- Know Your Status टैब पर जाएं।

स्टेप 3- अब अपना पंजीकरण नंबर, कैप्चा कोड भरें और गेट डाटा ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 4- आपका स्टेटस नजर आ जाएगा।

error: Content is protected !!